प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार पीएम बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत शनिवार को मालदीव पहुंच गये। पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के निमंत्रण पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी मालदीव की संसद को संबोधित करेंगे। साथ ही उन्हें मालदीव के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'द मोस्ट आनरेबल ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंगुइश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुदीन' से नवाजा जाएगा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा भारत और मालदीव के बीच उच्च स्तरीय आदान प्रदान में नई गति को परिलक्षित करती है । इससे पहले राष्ट्रपति सोलिह दिसंबर 2018 में भारत के सरकारी दौरे पर आए थे । प्रधानमंत्री मोदी की आसन्न मालदीव यात्रा के दौरान दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों में हाल के समय में हुई प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, दोनों देश अपने खास संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के मकसद से साझा हितों से जुड़े विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 9 जून को श्रीलंका की यात्रा पर भी जायेंगे । वे श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं।
08 Jun, 19 07:47 PM
08 Jun, 19 07:44 PM
पीएम मोदी ने कहा कि यहां अलग-अलग विचारधारा और दलों के सदस्य देश में लोकतंत्र, विकास और शांति के लिए सामूहिक संकल्प को सिद्धि में बदलते हैं। ठीक उसी तरह, जैसे कुछ महीने पहले मालदीव के लोगों ने एकजुट हो कर दुनिया के सामने लोकतंत्र की एक मिसाल कायम की।
08 Jun, 19 06:49 PM
जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा-
मालदीव में पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे मालदीव के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करके, आप सबने मुझे ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष को एक नया गौरव दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत किसी भी प्राकृतिक आपदा या अन्य कोई भी समस्या हो, उसमें हमेशा मालदीव के साथ खड़ा रहा है।
08 Jun, 19 05:37 PM
पीएम मोदी ने की मालदीव के राष्ट्रपति से मुलाकात
08 Jun, 19 04:04 PM
पीएम मोदी को मालदीव के सर्वोच्च पुरस्कार 'द मोस्ट आनरेबल ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंगुइश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुदीन' से भी नवाजा जाएगा।
08 Jun, 19 04:02 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव पहुंच चुके हैं।