अमेरिका जाने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा

By भाषा | Updated: September 22, 2021 23:10 IST2021-09-22T23:10:47+5:302021-09-22T23:10:47+5:30

Prime Minister Modi's plane passed through Pakistan's airspace on his way to America | अमेरिका जाने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा

अमेरिका जाने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा

नयी दिल्ली, 22 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान अमेरिका जाने के दौरान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा और इसके लिए पड़ोसी देश ने अनुमति दी थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वैसे सरकार की ओर इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गयी है कि प्रधानमंत्री का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा या नहीं, लेकिन सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान के गुजरने के मार्ग में पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र भी शामिल था।

उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार विमान बोइंग 777-337 दिन में 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुआ। वेबसाइट पर उसका मार्ग दर्शाता है कि वह पाकिस्तान, ईरान एवं अन्य देशों के हवाई क्षेत्रों से गुजरा।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के विमान के पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की मंजूरी पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से देर से मिली। उन्होंने बताया कि यदि मंजूरी नहीं मिलती, तो प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग की योजना थी, उनका पड़ाव फ्रैंकफर्ट में होता और फिर उनका विमान अमेरिका के लिए निकल पड़ता।

अक्टूबर 2019 में पाकिस्तान ने सऊदी अरब की यात्रा के लिए मोदी की उड़ान को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी थी। उसी साल सितंबर में भी पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के विमान को उड़ान अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी थी।

प्रधानमंत्री अमेरिका में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री ने रवाना होने से पहले जारी एक बयान में कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के साथ अपनी यात्रा का समापन करेंगे और उनका भाषण कोविड-19, आतंकवाद से मुकाबला करने की जरूरत, जलवायु परिवर्तन आदि ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Modi's plane passed through Pakistan's airspace on his way to America

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे