नई दिल्ली: कोरोना संकट से लड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों पीएम केयर फंड में लोगों से दान देने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के कुछ ही देर बाद इस फंड में करोड़ों रुपये जमा हो गए थे। अब एक अच्छी खबर यह आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने अपने बचत किए हुए जमा पुंजी से 25000 रुपये पीएम-केयर फंड में देने का फैसला किया है।
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने भी पीएम-केयर फंड में 151 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए वे पीएम केयर फंड में दिल खोलकर दाल करें। वहीं रक्षा मंत्रालय से जुड़े सभी कर्मचारियों ने भी एक दिन का वेतन देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा भी कई कंपनियों व देश भर के कारोबारियों व आम लोगों ने इस फंड में दान देने की बात कही है। यदि आप भी इस मुहिम में शामिल होना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि आपके योगदान से सरकार के हाथ मजबूत हों।अगर हां तो हम बता रहे हैं कि आप प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष यानी पीएम केयर फंड में कैसे डोनेट कर सकते हैं। प्रधानमंत्री राहत कोष में डोनेट करना बिल्कुल आसान है।
कोई भी नागरिक या संस्थान इसके लिए pmindia.gov.in पर जा सकता है और नीचे दिए गए ब्योरे का इस्तेमाल करते हुए डोनेट कर सकता है-
अकाउंट का नाम :
पीएम केयर्स अकाउंट नंबर : 2121PM20202
आईएफएससी कोड : SBIN0000691
स्विफ्ट कोड : SBININBB104
बैंक और ब्रांच का नाम : भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली, मुख्य शाखा
यूपीआई आईडी : pmcares@sbi पेमेंट के लिए आप इन माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं- 1. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड 2. इंटरनेट बैंकिंग 3. आरटीजीएस/एनईएफटी