अहमदाबाद/नयी दिल्ली, 11 मार्च प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की और सभी से टीके के लिए पात्र लोगों के टीकाकरण में मदद करने की अपील की।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह जानकारी साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है मेरी मां ने आज कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे सभी पात्र लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें व उनकी सहयता करें।’’
हीरा बा (95) गांधीनगर के नजदीक रायसण गांव में अपने छोटे बेट पंकज मोदी के साथ रहती हैं।
गुजरात में अब तक 17.13 लाख लोगों ने कोरोना रोधी टीके के पहली खुराक ली है। इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी शामिल हैं।
गांधीनगर जिलाधिकारी कार्यालय, गांधीनगर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग और गांधीनगर के सिविल अस्पताल के अधिकारियों को यह जानकारी नहीं है कि हीरा बा को टीका कहां लगाया गया। हालांकि उन्होंने कहा कि लोग निजी अस्पतालों में भी टीका लगवा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।