प्रधानमंत्री मोदी जलवायु शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित

By भाषा | Published: April 21, 2021 07:54 PM2021-04-21T19:54:01+5:302021-04-21T19:54:01+5:30

Prime Minister Modi will address climate summit | प्रधानमंत्री मोदी जलवायु शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी जलवायु शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जलवायु संकट विषय पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पहल पर 23-24 अप्रैल को आयोजित होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन को पहले दिन संबोधित करेंगे ।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने नरेन्द्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित दुनिया के 40 देशों के नेताओं को इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये आमंत्रित किया है ।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले नेता चर्चा करेंगे कि किस प्रकार से राष्ट्रीय परिस्थितियों एवं टिकाऊ विकास प्राथमिकताओं का सम्मान करते हुए समावेशी एवं लचीले आर्थिक विकास के साथ जलवायु कार्रवाई को जोड़ा जा सकता है ।

इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेताओं के पहले सत्र में भारतीय समयानुसार शाम 5.30 से 7.30 के बीच ‘‘ 2030 की ओर हमारी सामूहिक दौड़’’ विषय पर संबोधन देंगे ।

मंत्रालय ने कहा है कि इस शिखर सम्मेलन में दुनियाभर से करीब 40 नेता हिस्सा लेंगे । ये महत्वपूर्ण आर्थिक मंच के सदस्यों सहित जलवायु परिवर्तन के खतरों का सामना करने वाले देशों सहित अन्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ ये नेता जलवायु परिवर्तन, जलवायु कार्रवाई को मजबूत बनाने, जलवायु समाधान की ओर वित्त पोषण बढ़ाने, प्रकृति आधारित समाधान, जलवायु सुरक्षा के साथ स्वच्छ ऊर्जा के लिये प्रौद्योगिकी नवाचार जैसे विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे । ’’

गौरतलब है कि बाइडेन के लिये जलवायु परिवर्तन एक महत्वपूर्ण विषय रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने 20 जनवरी को पेरिस जलवायु समझौते में अमेरिकी के वापस लौटने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Modi will address climate summit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे