प्रधानमंत्री मोदी ने रावत से की बात, उत्तराखंड में कोविड-19 संबंधी स्थिति की जानकारी ली

By भाषा | Updated: May 9, 2021 15:02 IST2021-05-09T15:02:08+5:302021-05-09T15:02:08+5:30

Prime Minister Modi spoke to Rawat, sought information about Kovid-19 situation in Uttarakhand | प्रधानमंत्री मोदी ने रावत से की बात, उत्तराखंड में कोविड-19 संबंधी स्थिति की जानकारी ली

प्रधानमंत्री मोदी ने रावत से की बात, उत्तराखंड में कोविड-19 संबंधी स्थिति की जानकारी ली

देहरादून, नौ मई उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात कर प्रदेश में महामारी संबंधी स्थिति की जानकारी ली और राज्य को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया ।

मुख्यमंत्री रावत ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने माननीय प्रधानमंत्री को वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।’’

रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया ।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी हालात पिछले कई दिनों से गंभीर बने हुए हैं और यहां मरीजों की दैनिक संख्या लगातार 7,000 से 9,000 तक दर्ज की जा रही है। प्रदेश में शनिवार को भी 8,390 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जबकि 118 और लोगों की महामारी से जान चली गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Modi spoke to Rawat, sought information about Kovid-19 situation in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे