PM Modi US Visit: क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी पहुंचे फिलाडेल्फिया, प्रवासी सदस्यों ने गर्मजोशी से किया स्वागत, देखें वीडियो

By रुस्तम राणा | Updated: September 21, 2024 21:40 IST2024-09-21T20:59:36+5:302024-09-21T21:40:12+5:30

फिलाडेल्फिया पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इससे पहले पीएम मोदी को लेकर एयर इंडिया का विमान शनिवार शाम फिलाडेल्फिया में उतरा।

Prime Minister Arrives In Philadelphia Ahead Of Quad Summit, Receives Warm Welcome By Diaspora Members; Watch Video | PM Modi US Visit: क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी पहुंचे फिलाडेल्फिया, प्रवासी सदस्यों ने गर्मजोशी से किया स्वागत, देखें वीडियो

PM Modi US Visit: क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी पहुंचे फिलाडेल्फिया, प्रवासी सदस्यों ने गर्मजोशी से किया स्वागत, देखें वीडियो

फिलाडेल्फिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति बाइडन द्वारा आयोजित क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए अमेरिका पहुंचे। प्रधानमंत्री का तीन दिवसीय अमेरिका दौरा शनिवार से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन और भविष्य के शिखर सम्मेलन (एसओटीएफ) में भाग लेंगे। इसके साथ ही, वह अपनी यात्रा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

फिलाडेल्फिया पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इससे पहले पीएम मोदी को लेकर एयर इंडिया का विमान शनिवार शाम फिलाडेल्फिया में उतरा।

इस मौके पर मोदी ने ने ट्वीट किया कि उनके साथ बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है। उन्होंने कहा, "भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है। उनके साथ बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है।" प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "रविवार, 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे मैं न्यूयॉर्क शहर में मोदी और अमेरिका के कार्यक्रम को संबोधित करूंगा। आइए उन बंधनों का जश्न मनाएं जो हमारे देशों को जोड़ते हैं!"

Web Title: Prime Minister Arrives In Philadelphia Ahead Of Quad Summit, Receives Warm Welcome By Diaspora Members; Watch Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे