पिछली सरकारों के पास गरीबों के कल्याण की सोच नहीं थी: आदित्यनाथ

By भाषा | Updated: November 21, 2021 23:55 IST2021-11-21T23:55:04+5:302021-11-21T23:55:04+5:30

Previous governments did not have a vision for the welfare of the poor: Adityanath | पिछली सरकारों के पास गरीबों के कल्याण की सोच नहीं थी: आदित्यनाथ

पिछली सरकारों के पास गरीबों के कल्याण की सोच नहीं थी: आदित्यनाथ

गोरखपुर (उप्र), 21 नवंबर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि गरीब का विकास कैसे हो, पहले इसकी कोई सोच नहीं थी।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित मकानों का लोकार्पण किया। इस दौरान 1500 लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां भी सौंपी गई। मुख्‍यमंत्री ने मंच पर 15 लाभार्थियों को अपने हाथ से मकान की चाबी सौंपी।

उन्होंने कहा, ‘‘इच्छाशक्ति की कमी की वजह से गरीबों को आवास की सुविधा उपलब्‍ध नहीं कराई गई। हमारी सरकार ने 45 लाख लोगों को आवास की सुविधा उपलब्‍ध कराई।’’ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पहले चेहरा देखकर लोगों को आवास दिए जाते थे। पहले सूर्यास्त होने के बाद लोगों की जिंदगी अंधेरे में डूब जाती थी, लेकिन आज बिजली और सोलर पैनल देकर लोगों की जिंदगी में सरकार ने उजाला किया है।’’

इंसेफेलाइटिस के कहर और बड़ी संख्या में होने वाली मौतों की याद दिलाते हुए योगी ने अपनी सरकार की सिलसिलेवार उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा, ‘‘जहां पर भूमाफियाओं या पेशेवर माफियाओं ने सरकारी संपत्ति का अतिक्रमण किया था, वहां उन जमीनों को कब्जे से मुक्त कराकर गरीबों के लिए मुफ्त में आवास की सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि पांच साल पहले वनटांगिया समुदाय के लोगों के पास घर, पेयजल की सुविधा नहीं थी, स्कूलों तक पहुंच नहीं थी लेकिन अब उनके पास चापाकल, पक्के घर और बच्चों के लिए ‘स्मार्ट क्लास’ की व्यवस्था है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Previous governments did not have a vision for the welfare of the poor: Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे