पिछली सरकारों ने जम्मू कश्मीर में जानबूझकर स्टार्ट-अप को हतोत्साहित किया: सिंह

By भाषा | Updated: November 6, 2021 00:49 IST2021-11-06T00:49:31+5:302021-11-06T00:49:31+5:30

Previous governments deliberately discouraged start-ups in J&K: Singh | पिछली सरकारों ने जम्मू कश्मीर में जानबूझकर स्टार्ट-अप को हतोत्साहित किया: सिंह

पिछली सरकारों ने जम्मू कश्मीर में जानबूझकर स्टार्ट-अप को हतोत्साहित किया: सिंह

श्रीनगर, पांच नवंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने जम्मू-कश्मीर में जानबूझकर स्टार्ट-अप को हतोत्साहित किया ताकि युवा हमेशा सरकारी नौकरियों पर निर्भर रहें और राजनीतिक आकाओं के इर्द-गिर्द घूमते रहें।

सिंह ने कृषि स्टार्ट-अप और किसानों की संवादात्मक बैठक में कहा कि क्षेत्र की विशाल उद्यमी और स्वरोज़गार क्षमता को परखा ही नहीं गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी) ने संयुक्त रूप से किया था।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि क्षेत्र में युवा स्टार्ट-अप के लिए कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने को लेकर ठोस और प्रौद्योगिकी आधारित प्रयास किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में कोई भी सरकार हर युवा को 100 प्रतिशत सरकारी नौकरी सुनिश्चित नहीं कर सकती है, लेकिन एक जिम्मेदार सरकार हमेशा आजीविका के साधनों को बढ़ावा देने की योजना बनाती है और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी यही कोशिश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Previous governments deliberately discouraged start-ups in J&K: Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे