राष्ट्रपति ने नौसेना की ताकत एवं संचालन क्षमता को देखा, आईएसी का दौरा किया

By भाषा | Updated: December 22, 2021 18:25 IST2021-12-22T18:25:28+5:302021-12-22T18:25:28+5:30

President sees Navy's strength and operational capability, visits IAC | राष्ट्रपति ने नौसेना की ताकत एवं संचालन क्षमता को देखा, आईएसी का दौरा किया

राष्ट्रपति ने नौसेना की ताकत एवं संचालन क्षमता को देखा, आईएसी का दौरा किया

कोच्चि, 22 दिसंबर नौसेना की दक्षिणी कमान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष बुधवार को देश की नौसेना की ताकत एवं इसके संचालन का प्रदर्शन किया। यहां आयोजित नौसेना अभियान प्रदर्शनी के तहत भारतीय सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति के समक्ष यह प्रदर्शन किया गया।

कोविंद चार दिनों के लिए दक्षिणी राज्य के दौरे पर हैं और उन्होंने स्वदेशी विमान वाहक पोत (आईएसी) विक्रांत का भी दौरा किया तथा नौसेना के अधिकारियों से बातचीत की जिन्होंने उन्हें विक्रांत के समुद्री परीक्षण की प्रगति से अवगत कराया।

राष्ट्रपति 21 दिसंबर को अपनी पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति के साथ केरल पहुंचे।

कोविंद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसके बाद नौसेना के बैंड ने वहां मौजूद गणमान्य लोगों के समक्ष प्रस्तुति दी। इस दौरान वहां राष्ट्रपति, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राज्य के उद्योग मंत्री पी. राजीव, दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल एम. ए. हम्पीहोली आदि मौजूद थे।

एर्णाकुलम चैनल में हुए प्रदर्शन में मार्कोस (नौसेना के कमांडो) भी शामिल थे जिन्होंने जलयान जैमिनी का प्रयोग कर निगरानी एवं आक्रमण क्षमता का प्रदर्शन किया।

कोविंद ने 40 मिनट तक चले प्रदर्शन के दौरान विभिन्न विमानों एवं हेलीकॉप्टर की फ्लाई पास्ट प्रदर्शन को देखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President sees Navy's strength and operational capability, visits IAC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे