नयी दिल्ली, 15 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पंजाब और हरियाणा जायेंगे । राष्ट्रपति भवन के बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई ।
राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद मंगलवार को पंजाब इंजीनियरिंग कालेज के शताब्दी वर्ष समारोह में जायेंगे ।
इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति बुधवार को हरियाणा के भिवानी जिले के सुई गांव जायेंगे जिसे महादेवी परमेश्वरीदास जिंदल धर्मार्थ ट्रस्ट ने ‘आदर्श ग्राम’ के रूप में विकसित किया है। राष्ट्रपति वहां सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।