राष्ट्रपति ने शहीदी दिवस की पूर्वसंध्या पर गुरू तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

By भाषा | Published: November 23, 2021 09:16 PM2021-11-23T21:16:56+5:302021-11-23T21:16:56+5:30

President pays tribute to Guru Tegh Bahadur ji on the eve of Martyrs' Day | राष्ट्रपति ने शहीदी दिवस की पूर्वसंध्या पर गुरू तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

राष्ट्रपति ने शहीदी दिवस की पूर्वसंध्या पर गुरू तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली, 23 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की । राष्ट्रपति भवन के बयान में यह जानकारी दी गयी है।

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि सिख समुदाय के नौवें गुरु, श्री तेग बहादुर जी ने मानवीय मूल्यों, आदर्शो एवं सिद्धांतों की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान किया था।

कोविंद ने कहा कि शांति, क्षमता और सहिष्णुता के मूल्यों से ओतप्रोत गुरू तेग बहादुर ने करूणा, एकता और भाइचारे का संदेश फैलाया ।

उन्होंने कहा, ‘‘ गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । ’’

राष्ट्रपति ने कहा कि लोगों को गुरू तेग बहादुर जी की मानवता के प्रति प्रतिबद्धता का सम्मान करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President pays tribute to Guru Tegh Bahadur ji on the eve of Martyrs' Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे