Sudha Murty: राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: March 8, 2024 13:32 IST2024-03-08T13:29:29+5:302024-03-08T13:32:38+5:30

Sudha Murty: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी एवं समाजसेवी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मानोनीत किया है राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मानोनीत किया है।

President of India has nominated Sudha Murty to the Rajya Sabha PM Narendra Modi | Sudha Murty: राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मानोनीत किया गया

Highlightsराष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मानोनीत कियापीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाईइंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी हैं सुधा मूर्ति

नई दिल्ली:  इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी एवं समाजसेवी सुधा मूर्ति  (Sudha Murthy) को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मानोनीत किया है राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मानोनीत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना की है।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी को  राज्यसभा में नामांकित किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी 'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।"

बता दें कि सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं। 2006 में उन्हें भारत सरकार द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए मूर्ति को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। सुधा मूर्ती ने नौ से ज्यादा उपन्यास लिखे है। उनके नाम पर अनेक कथासंग्रह हैं।

पुणे में टेल्को में काम करने के दौरान, वह अपनी आत्मा साथी नारायण मूर्ति से मिलीं और उन्होंने शादी कर ली। उनके दो बच्चे हैं अक्षता और रोहन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की शादी नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई है।

Web Title: President of India has nominated Sudha Murty to the Rajya Sabha PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे