राष्ट्रपति कोविंद ने छठ महापर्व पर शुभकामनाएं दी

By भाषा | Published: November 19, 2020 06:59 PM2020-11-19T18:59:40+5:302020-11-19T18:59:40+5:30

President Kovind wishes on Chhath Mahaparva | राष्ट्रपति कोविंद ने छठ महापर्व पर शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति कोविंद ने छठ महापर्व पर शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली, 19 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए सभी से कोविड-19 महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पूजा-अर्चना करने को कहा।

उन्होंने कहा कि छठ पूजा पर परंपरा है कि लोग नदियों, तालाबों और अन्य जल स्रोतों के पास जाकर भगवान सूर्य की पूजा करते हैं और प्रकृति की उपासना करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘छठ पूजा के पावन अवसर पर हम प्रकृति और पर्यावरण को बचाने का शपथ लें और कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए इसे मनाएं। छठी मइया सभी लोगों को स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद दें।’’

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘छठ पूजा के पावन अवसर पर मैं देशवासियों और विदेश में बसे भारतीयों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind wishes on Chhath Mahaparva

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे