राष्ट्रपति कोविंद 6-7 मार्च को मध्यप्रदेश के प्रवास पर, जबलपुर एवं दमोह में कार्यक्रमों में होंगे शामिल
By भाषा | Updated: March 5, 2021 23:10 IST2021-03-05T23:10:06+5:302021-03-05T23:10:06+5:30

राष्ट्रपति कोविंद 6-7 मार्च को मध्यप्रदेश के प्रवास पर, जबलपुर एवं दमोह में कार्यक्रमों में होंगे शामिल
भोपाल, पांच मार्च राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 एवं 7 मार्च को दो दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश आएंगे और जबलपुर एवं दमोह में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, ‘‘राष्ट्रपति शनिवार 6 मार्च को जबलपुर आएंगे। राष्ट्रपति यहाँ न्यायिक अकादमियों के डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम में और मां नर्मदा की महाआरती के कार्यक्रम में शामिल होंगे।’’
उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति का शनिवार की सुबह नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा सुबह 9.40 बजे डुमना विमानतल आयेंगे। कोविंद यहाँ सुबह 11 बजे मानस भवन में ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में और शाम 7 बजे ग्वारीघाट में नर्मदा आरती में शामिल होंगे।
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति शनिवार की शाम उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेरेमोनियल डिनर में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दूसरे दिन रविवार 7 मार्च की सुबह 9.30 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह जिले के ग्राम जलहरी स्थित हेलीपेड के लिये प्रस्थान करेंगे। कोविंद जलहरी से कार द्वारा सिंग्रामपुर पहुँचेंगे और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद राष्ट्रपति सिंग्रामपुर में ही जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे तथा दोपहर 2.40 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर के डुमना हवाईअड्डे के लिये रवाना होंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद का दोपहर 3.20 बजे डुमना हवाईअड्डे पर आगमन होगा, जिसके बाद वे वहां से दोपहर 3.30 बजे वायुसेना के विमान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।