राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
By भाषा | Updated: September 10, 2021 14:47 IST2021-09-10T14:47:56+5:302021-09-10T14:47:56+5:30

राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
नयी दिल्ली, 10 सितंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की ।
राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ गणपति बाप्पा मोरया ! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी कामना है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें।’’
कोविंद ने कहा, ‘‘ आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।