राष्ट्रपति ने भारतीय थल सेना के जनरल का मानद रैंक नेपाल सेना प्रमुख को प्रदान किया

By भाषा | Updated: November 10, 2021 19:48 IST2021-11-10T19:48:34+5:302021-11-10T19:48:34+5:30

President confers the honorary rank of General of the Indian Army to Nepal Army Chief | राष्ट्रपति ने भारतीय थल सेना के जनरल का मानद रैंक नेपाल सेना प्रमुख को प्रदान किया

राष्ट्रपति ने भारतीय थल सेना के जनरल का मानद रैंक नेपाल सेना प्रमुख को प्रदान किया

नयी दिल्ली, 10 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1950 में शुरू की गई एक परंपरा को जारी रखते हुए ‘भारतीय थल सेना के जनरल’ का मानद रैंक बुधवार को नेपाल थल सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को प्रदान किया।

जनरल शर्मा, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को विस्तारित करने के तरीके तलाशने के लिए भारत की चार दिनों की यात्रा पर हैं।

राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारतीय थल सेना के जनरल का मानद रैंक नेपाल थल सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को प्रदान किया।’’

उल्लेखनीय है कि नेपाल ने ‘नेपाल थल सेना के जनरल’ के मानद रैंक से भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को पिछले साल नवंबर में उनके काठमांडू दौरे के दौरान सम्मानित किया था।

अधिकारियों ने बताया कि जनरल शर्मा ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से भी बुधवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President confers the honorary rank of General of the Indian Army to Nepal Army Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे