राष्ट्रपति ने मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया

By भाषा | Published: April 22, 2021 01:09 PM2021-04-22T13:09:21+5:302021-04-22T13:09:21+5:30

President condoles Maulana Waheeduddin Khan's death | राष्ट्रपति ने मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया

राष्ट्रपति ने मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जाने माने इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन पर बृहस्पतिवार को गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार एवं प्रियजनों के प्रति संवेदना प्रकट की ।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘ जाने माने इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन से काफी दुखी हूं । पद्म विभूषण से सम्मानित मौलाना वहीदुद्दीन खान ने समाज में शांति, सौहार्द और सुधारों में महत्वपूर्ण योगदान दिया । ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उनके परिवार एवं प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं ।’’

गौरतलब है कि मौलाना वहीदुद्दीन खान का बुधवार को 96 साल की आयु में राजधानी दिल्ली में निधन हो गया। वह हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।

मौलाना वहीदुद्दीन ने कुरान का अंग्रेजी में आसान अनुवाद किया और कुरान पर टिप्पणी भी लिखी। वह बड़े इस्लामी विद्वानों में गिने जाते थे। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President condoles Maulana Waheeduddin Khan's death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे