राजस्थान में प्रतिबद्धता से हो रहा कला एवं साहित्य का संरक्षण: गहलोत

By भाषा | Updated: December 17, 2021 22:39 IST2021-12-17T22:39:10+5:302021-12-17T22:39:10+5:30

Preservation of art and literature in Rajasthan with commitment: Gehlot | राजस्थान में प्रतिबद्धता से हो रहा कला एवं साहित्य का संरक्षण: गहलोत

राजस्थान में प्रतिबद्धता से हो रहा कला एवं साहित्य का संरक्षण: गहलोत

जयपुर, 17 दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कला एवं साहित्य के संरक्षण और कलाकारों के कल्याण की दिशा में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है तथा साहित्यकारों और कलाकारों को निरंतर प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोविड संबंधी विपरीत परिस्थितियों में ‘मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना’ लागू कर 9,800 से अधिक कलाकारों तथा ‘मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना’ के तहत करीब 350 लोक कलाकारों को आर्थिक संबल प्रदान किया गया है।

गहलोत शुक्रवार को कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी और राजस्थान संस्कृत अकादमी की ओर से जोधपुर में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्यशास्त्र कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि रंगमंच की विधाओं में नाट्यशास्त्र का महत्वपूर्ण स्थान है और नाटक जीवन में बदलाव लाने तथा समाज की हकीकत से रूबरू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

गहलोत ने कहा कि आचार्य भरत मुनि के नाट्यशास्त्र का संस्कृति में विशेष स्थान है।

उन्होंने कहा कि राजनीति, धर्म, जीवन, समाज और दुनिया से जुड़े नाटक सही मायने में जनकल्याण का माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में विद्वानों द्वारा रखे गए विचार नाट्य की इस विधा को और मजबूत करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कलाकारों की जानकारी के लिए एक ‘आर्टिस्ट डायरेक्टरी’ भी तैयार की जा रही है जिसमें अब तक 1,700 से अधिक कलाकारों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रचनाधर्मियों के मान-सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं रखेगी और कला क्षेत्र के विशेषज्ञों से जो भी सुझाव मिलेंगे, उन पर सकारात्मक सोच के साथ निर्णय लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preservation of art and literature in Rajasthan with commitment: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे