दो लोगों में पाई गई कोरोना वायरस के नए स्वरूप की मौजूदगी

By भाषा | Published: December 30, 2020 07:16 PM2020-12-30T19:16:02+5:302020-12-30T19:16:02+5:30

Presence of new form of corona virus found in two people | दो लोगों में पाई गई कोरोना वायरस के नए स्वरूप की मौजूदगी

दो लोगों में पाई गई कोरोना वायरस के नए स्वरूप की मौजूदगी

लखनऊ, 30 दिसंबर ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश में आए दो लोगों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप की मौजूदगी पाई गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित दो मरीज़ मेरठ और गौतमबुद्ध नगर में पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर उनके नमूने जुटाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर के बाद ब्रिटेन से लौटे सभी लोगों की जांच की जा रही हैं और अब तक करीब ढाई हजार नमूने जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक ब्रिटेन से लौटे 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और वायरस की एक किस्म का पता लगाने के लिए उनकी ‘जीन सीक्वेंसिंग’ की जा रही है।

प्रसाद ने बताया कि अगले महीने प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले में तथा वृंदावन में संत समागम में हिस्सा लेने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव प्रमाणपत्र अपने साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि इन दोनों आयोजनों के दौरान कोविड-19 प्रोटोकोल के सख्त अनुपालन के सिलसिले में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Presence of new form of corona virus found in two people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे