कश्मीर में बंद पड़े 50 हजार मंदिरों को दोबारा खोलने की तैयारी, मोदी सरकार ने दिए सर्वे के आदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 23, 2019 14:21 IST2019-09-23T14:21:59+5:302019-09-23T14:21:59+5:30

सरकार ने कश्मीर घाटी में बंद पड़े स्कूलों और मंदिरों का सर्वेक्षण करने के आदेश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को ये जानकारी दी।

Preparations to reopen 50 thousand temples in Kashmir, Modi government orders survey | कश्मीर में बंद पड़े 50 हजार मंदिरों को दोबारा खोलने की तैयारी, मोदी सरकार ने दिए सर्वे के आदेश

कश्मीर में बंद पड़े 50 हजार मंदिरों को दोबारा खोलने की तैयारी, मोदी सरकार ने दिए सर्वे के आदेश

Highlightsकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि लगभग 50,000 मंदिरों को सालों पहले बंद कर दिया गया थाकश्मीर घाटी में बंद स्कूलों को फिर से खोलने के लिए समिति का गठन किया है।

मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में बंद पड़े स्कूलों और मंदिरों को दोबारा खोलने की तैयारी में है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बेंगलुरु में कहा कि हमने कश्मीर घाटी में बंद स्कूलों की संख्या का सर्वेक्षण करने और उन्हें फिर से खोलने के लिए समिति का गठन किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लगभग 50,000 मंदिरों को सालों पहले बंद कर दिया गया था, जिनमें से कुछ मंदिरों और मूर्तियों को नष्ट भी कर दिया गया था। हमने ऐसे मंदिरों का भी सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है।

इससे पहले रविवार को रेड्डी ने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने भारत के साथ युद्ध किया तो उसका नामोनिशान मिट जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इमरान खान या पाकिस्तानी सेना की खोखली बातों से कोई नहीं डरने वाला। यह देशभक्त सरकार है।

उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद न तो एक बंदूक की गोली चली, न ही एक आंसूगैस के गोले को दागा गया और न ही किसी व्यक्ति की मौत हुई।

Web Title: Preparations to reopen 50 thousand temples in Kashmir, Modi government orders survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे