केरल में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत सौ रुपये प्रति लीटर के पार
By भाषा | Updated: June 7, 2021 17:43 IST2021-06-07T17:43:40+5:302021-06-07T17:43:40+5:30

केरल में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत सौ रुपये प्रति लीटर के पार
तिरुवनंतपुरम, सात जून महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों के बाद सोमवार को केरल में भी ‘प्रीमियम’ पेट्रोल की कीमत सौ रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, इडुक्की, पलक्क्ड़, वायनाड और कासरगोड जिलों में प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें शतक तक पहुंच गई।
राज्य की राजधानी में प्रीमियम पेट्रोल 101.14 रुपये प्रति लीटर बिका तो वहीं उत्तर वायनाड में इसका दाम 100.24 रुपये प्रति लीटर रहा। सूत्रों के अनुसार, माल ढुलाई की दरें अलग होने के चलते विभिन्न जिलों में पेट्रोल की कीमत अलग होती है।
उन्होंने बताया कि राज्य में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 28 पैसे की वृद्धि की गई थी। सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की युवा इकाई ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने पेट्रोल और डीजल में कीमतों में वृद्धि के विरोध में आज यहां प्रधानमंत्री का पुतला फूंका।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।