चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने थामा JDU का दामन, पार्टी कार्यकारणी बैठक में शामिल होने पहुंचे

By रामदीप मिश्रा | Published: September 16, 2018 11:02 AM2018-09-16T11:02:35+5:302018-09-16T11:27:02+5:30

प्रशांत किशोर ने बीते दिन शाम को एक ट्विट कर कहा था कि वह बिहार से नई यात्रा शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं, जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि वह जेडीयू का दामन थामने जा रहे हैं। 

prashant kishor will join jdu for the upcoming lok sabha elections 2019 | चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने थामा JDU का दामन, पार्टी कार्यकारणी बैठक में शामिल होने पहुंचे

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने थामा JDU का दामन, पार्टी कार्यकारणी बैठक में शामिल होने पहुंचे

पटना, 16 सितंबरः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर एक नई खबर सामने आई है। दरअसल, अब वह राजनीति में एंट्री मारने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का दामन थामा है। इसकी रविवार सुबह पार्टी ने आधिकारिक घोषणा कर दी।



प्रशांत किशोर ने बीते दिन शाम को एक ट्विट कर कहा कि वह बिहार से नई यात्रा शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं, जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि वह जेडीयू का दामन थामने जा रहे हैं।


उनके जेडीयू में शामिल होने की सुर्खियों को लेकर जेडीयू नेता केसीत्यागी ने कहा था कि प्रशांत किशोर के पार्टी में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने पार्टी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। हम पार्टी में उनका स्वागत करेंगे। 


आपको बता दें, जेडीयू की राज्यकार्यकारणी आज एक अहम बैठक हो रही है, जिसमें प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं। पार्टी की यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बताई जा रही है। जेडीयू की इस बैठक में अधिकतर नेता शामिल हैं। 

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत में प्रशांत किशोर का बड़ा योगदान रहा था और उन्होंने 'अबकी बार मोदी सरकार' को सोशल मीडिया के जरिए जमकर भुनाया था। इस चुनाव के बाद प्रशांत किशोर बीजेपी से अलग हो गए थे। हालांकि इस बार फिर कयास लगाए गए थे कि किशोर दोबारा बीजेपी का रुख कर सकते हैं, लेकिन उनके जेडीयू में शामिल होने के चलते बीजेपी के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

Web Title: prashant kishor will join jdu for the upcoming lok sabha elections 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे