प्रणब को भारत रत्न मिलना परिवार के लिए खुशी का मौका : बहन

By भाषा | Published: January 27, 2019 06:41 AM2019-01-27T06:41:24+5:302019-01-27T11:50:10+5:30

अन्नपूर्णा ने बताया कि मुखर्जी के बेटे अभिजीत और बेटी शर्मिष्ठा ने शुक्रवार को उन्हें फोन कर यह खबर दी।

Pranab to get Bharat Ratna, happy meeting for family: sister | प्रणब को भारत रत्न मिलना परिवार के लिए खुशी का मौका : बहन

फाइल फोटो

भारत रत्न सम्मान के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम की घोषणा के एक दिन बाद उनकी बहन अन्नपूर्णा बनर्जी ने शनिवार को कहा कि यह पूरे परिवार के लिए ‘अपार खुशी का समय’ है। 

अन्नपूर्णा ने बताया कि मुखर्जी के बेटे अभिजीत और बेटी शर्मिष्ठा ने शुक्रवार को उन्हें फोन कर यह खबर दी। 

पूर्व राष्ट्रपति की बड़ी बहन ने बीरभूम जिले में प्रणब मुखर्जी के पैतृक आवास गए पत्रकारों से कहा, ‘‘यह मेरे लिए बेहद खुशी का समय है। उन्हें वह मिला जिसके वे हकदार थे।’’ 

अन्नपूर्णा ने कहा, ‘‘पूरे परिवार का मानना है कि उन्हें वह सम्मान मिला जिसके वे पूर्ण रूप से हकदार थे।’’ 

सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान के लिए मुखर्जी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की थी। 

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘ एक बंगाली के रूप में हमें गर्व है कि प्रणब मुखर्जी जैसे वरिष्ठ राजनेता को भारत रत्न के लिए चुना गया।’’ 

पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बतौर बंगाली वह खुश है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए मुखर्जी के योगदान को स्वीकार किया। 

सरकार ने मुखर्जी के साथ दिवंगत गीतकार और गायक भूपेन हजारिका और जनसंघ के नेता दिवंगत नानाजी देशमुख को भारत रत्न देने की घोषणा की।

English summary :
Pranab Mukherjee's Sister On Bharat Ratna: Former President Pranab Mukherjee name anoounced for Bharat Ratna after which his sister Annapurna Banerjee expressed her happiness said that it is a 'time of great joy' for the whole family.


Web Title: Pranab to get Bharat Ratna, happy meeting for family: sister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे