प्रणब मुखर्जी की दूरदर्शिता पूर्ण सलाह, मागदर्शन के लिए उन पर निर्भर था : मनमोहन सिंह

By भाषा | Published: August 31, 2021 09:17 PM2021-08-31T21:17:45+5:302021-08-31T21:17:45+5:30

Pranab Mukherjee's foresighted advice, depended on him for guidance: Manmohan Singh | प्रणब मुखर्जी की दूरदर्शिता पूर्ण सलाह, मागदर्शन के लिए उन पर निर्भर था : मनमोहन सिंह

प्रणब मुखर्जी की दूरदर्शिता पूर्ण सलाह, मागदर्शन के लिए उन पर निर्भर था : मनमोहन सिंह

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह विभिन्न मुद्दों के बारे में उनकी दूरदर्शिता पूर्ण सलाह और मार्गदर्शन पर बहुत हद तक निर्भर थे। सिंह ने कहा कि पांच दशक से अधिक लंबे और शानदार राजनीतिक जीवन में मुखर्जी ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली। पूर्व प्रधानमंत्री ने मुखर्जी को कांग्रेस पार्टी के सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक के रूप में भी वर्णित किया। सिंह ने कहा, ‘‘वह जिस पद पर भी रहे, उन्होंने अपने विशाल ज्ञान, बुद्धिमता, जीवन के व्यापक अनुभव और नेतृत्व कौशल के साथ कई मुद्दों पर सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’ सिंह ने ‘प्रणब मुखर्जी लेगेसी फाउंडेशन’ द्वारा उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित पहले वार्षिक प्रणब मुखर्जी स्मृति व्याख्यान में भाग लिया। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने स्मृति व्याख्यान दिया। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान मुखर्जी राष्ट्रपति के प्रतिष्ठित पद पर पदोन्नत होने से पहले रक्षा, विदेश और वित्त मंत्री थे। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने उनके साथ बहुत निकटता से काम किया और विभिन्न मुद्दों पर उनकी बुद्धिमत्तापूर्ण सलाह और मार्गदर्शन के लिए मैं उन पर बहुत हद तक निर्भर था।’’ कांग्रेस के कई नेताओं ने भी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी और उन्हें एक महान नेता के रूप में याद किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pranab Mukherjee's foresighted advice, depended on him for guidance: Manmohan Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे