प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया : प्रधानमंत्री मोदी

By भाषा | Published: August 31, 2021 09:35 PM2021-08-31T21:35:23+5:302021-08-31T21:35:23+5:30

Pranab Mukherjee has made a remarkable contribution to the progress of the nation: PM Modi | प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया : प्रधानमंत्री मोदी

प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया : प्रधानमंत्री मोदी

दिवंगत प्रणब मुखर्जी की दूरदर्शी और राजनेता के तौर पर प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति का सार्वजनिक जीवन शानदार रहा और वह अपने प्रशासनिक कौशल और कुशाग्रता से उन जिम्मेदारियों निभाते थे, जो उनके कंधे पर आती थी। पूर्व राष्ट्रपति की पहली पुण्यतिथि पर मंगलवार को आयोजित पहले प्रणब मुखर्जी मेमोरियल व्याख्यान में मोदी के संदेश को पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘ वह अद्वितीय बौद्धिक क्षमता से परिपूर्ण थे, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया।’’ प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि दूरदृष्टि रखने वाले और राजनेता, प्रणब मुखर्जी का विभिन्न दलों के लोग सम्मान और प्रशंसा करते थे। वह सम्मानित सांसद थे, उनके भाषण और हस्तक्षेप बेहतरीण गुणवत्ता युक्त होते थे और यह उनके विभिन्न मुद्दों पर पकड़ को प्रतिबिंबित करती थी।’’ मोदी ने कहा,‘‘दशकों के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में उनकी प्रशासनिक कुशलता और कुशाग्रता विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाते हुए दिखी, जो उनके कंधों पर आई।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का राष्ट्रपति रहते हुए मुखर्जी ने उच्च परंपरा को कायम रखा और देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को और मजबूत किया। उन्होंने रेखांकित किया कि मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन को लोगों के लिए और सुलभ बनाया। मोदी ने कहा,‘‘ मुझे प्रणब दा का मार्गदर्शन और समर्थन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मुझे कई नीतिगत मामलों पर उनकी पैनी दृष्टि वाली सलाह याद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pranab Mukherjee has made a remarkable contribution to the progress of the nation: PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे