केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार (08 सितंबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की उपब्धियां गिनाईं, जिसमें केंद्रीय मंत्री ने सबसे बड़ा फैसला 370 को हटाया जाना बताया है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने इन सौ दिनों सें सबसे बड़ा फैसला अनुच्छेद 370 और 35A को हटाने के बारे में लिया है। साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश के गठन के बारे में फैसला लिया गया। इस मामले को 35 दिन हो गए हैं और केवल कुछ छिट-पुट घटनाएं हुई हैं और जम्मू-कश्मीर में स्थित सामान्य होने लग गई है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सहित कई जगहों के दरवाजे खटखटाए, लेकिन पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी दिखाई दी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप सबके अभूतपूर्व विश्वास के बल पर ही कृषि से लेकर राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा से जुड़े बड़े निर्णय सरकार ले पाई है। आतंकवाद से निपटने, मुस्लिम बहनों के अधिकारों की सुरक्षा और हमारे हेल्थ सेक्टर की बेहतरी के लिए अनेक कानून बनाए गए हैं। इस बार संसद के सत्र में जितने बिल पास हुए हैं, जितना काम हुआ है, उतना काम संसद के किसी सत्र में पिछले 6 दशकों में नहीं हुआ। देर रात तक बैठकर सांसदों द्वारा नए कानूनों पर चर्चा की गई है।
पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के करोड़ों साथियों के साथ मिलकर एक नई सोच के साथ, उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में हम जुट गए हैं। हमारी सरकार का एक और संकल्प है जिस पर बहुत बड़े पैमाने पर काम शुरु कर दिया गया है। वर्ष 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से पूरा देश एकजुट हो चुका है। हरियाणा भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है।