कर्नाटक संकट पर बोले प्रकाश जावड़ेकर, 'खरीद-फरोख्त का आरोप हम पर लगा रहे हैं, किया धरा तो उन्हीं का है'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 10, 2019 08:10 PM2019-07-10T20:10:17+5:302019-07-10T20:10:17+5:30

इस्तीफा देने वाले 14 विधायकों में से 11 कांग्रेस के और तीन जद(एस) के हैं। अगर बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए जाते हैं तो सत्तारूढ़ गठबंधन बहुमत गंवा सकता है।अध्यक्ष को छोड़कर गठबंधन विधायकों की कुल संख्या 116 (कांग्रेस-78, जद(एस)-37 और बसपा-1) है।

prakash javadekar comment on karnataka Political Crisis in Rajya sabha | कर्नाटक संकट पर बोले प्रकाश जावड़ेकर, 'खरीद-फरोख्त का आरोप हम पर लगा रहे हैं, किया धरा तो उन्हीं का है'

कर्नाटक संकट पर बोले प्रकाश जावड़ेकर, 'खरीद-फरोख्त का आरोप हम पर लगा रहे हैं, किया धरा तो उन्हीं का है'

Highlightsमैंने कोई इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है: केआर रमेश कुमारकर्नाटक कांग्रेस के मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस विधायक शिवालिंगे गौड़ा बुधवार को स्पेशल फ्लाइट से बेंगलुरु से मुंबई पहुंचे।

 कर्नाटक में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावेड़कर ने राज्यसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला किया। प्रकाश जावेड़कर ने कहा, 'हताशा की वजह से राज्यसभा की कार्रवाई नहीं होने दी जा रही है लेकिन ये राज्य का सवाल है। हम पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया जा रहा है। सब उनका (कांग्रेस और जेडीएस) ही किया धरा है। सदन पर चर्चा होनी चाहिए।'

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने आज (10 जुलाई) ने स्पीकर से भी मुलाकात की है। कर्नाटक के मंत्री डी के शिवकुमार और कांग्रेस के उनके साथी मिलिंद देवड़ा और नसीम खान को बुधवार को उस आलीशान होटल के बाहर हिरासत में ले लिया गया, जहां राजनीतिक नाटकबाजी और राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के भविष्य को लेकर गहराती अनिश्चितता के बीच बागी विधायक ठहरे हुए हैं। हालांकि बाद में इन लोगों को रिहा कर दिया गया है। 

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा है, मैंने कोई इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है, मैं रात भर ऐसा नहीं कर सकता। मैंने उन्हें 17 तारीख तक का समय दिया है। मैं पूरी प्रक्रिया से गुजरूंगा और उसके बाद फैसला लूंगा। 

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने बागी विधायकों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी की दलीलों पर गौर किया और उन्हें आश्वस्त किया कि वह देखेगा कि क्या उनकी याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए कल सूचीबद्ध किया जा सकता है। इस्तीफा देने वाले 14 विधायकों में से 11 कांग्रेस के और तीन जद(एस) के हैं। अगर बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए जाते हैं तो सत्तारूढ़ गठबंधन बहुमत गंवा सकता है। अध्यक्ष को छोड़कर गठबंधन विधायकों की कुल संख्या 116 (कांग्रेस-78, जद(एस)-37 और बसपा-1) है। कर्नाटक विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से शुरू होगा।

Web Title: prakash javadekar comment on karnataka Political Crisis in Rajya sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे