लाइव न्यूज़ :

डीयू में 15 सितंबर से अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए हो सकेंगी प्रेक्टिकल कक्षाएं

By भाषा | Updated: September 6, 2021 22:15 IST

Open in App

नयी दिल्ली, छह सितंबर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में 15 सितंबर से स्नातक पूर्व और परास्नातक कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल लेब सत्र कॉलेज या विभाग में हो सकेंगे।

विश्वविद्यालय ने इस बाबत सोमवार को जारी आदेश में कहा कि विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय या कॉलेज आना वैकल्पिक है और यह उन्हें तय करना है कि वे कॉलेज आना चाहते हैं या नहीं।

आदेश में यह भी कहा गया है कि कॉलेजों/विभागों/केंद्रों के शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारी जल्द से जल्द कोविड रोधी टीकों की दोनों खुराकें लगवाएं।

आदेश के मुताबिक, कॉलेज या विभाग आने वाले सभी विद्यार्थी टीके की कम से कम एक खुराक जरूर लगवाएं। उसमें कहा गया है कि छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए कोविड टीके की दोनों खुराकें लगवाना जरूरी हैं और सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थी को कम से कम टीके की पहली खुराक लग गई हो।

आदेश के अनुसार, स्नातक पूर्व और परास्नातक के सभी कार्यक्रमों की थ्योरी की कक्षाएं अगले नोटिस तक ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।

आदेश कहता है कि पुस्तकालय में बैठने की व्यवस्था कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक नहीं है तो विद्यार्थियों को नियमित आधार किताबें जारी की जा सकती हैं।

उसमें कहा गया है कि कॉलेज/विभाग/केंद्र, विद्यार्थी को पुस्तकालय आने के लिए पहले से तारीख व समय बताने पर भी विचार कर सकते हैं।

आदेश कहता है कि स्नातक पूर्व व परास्नातक के अंतिम वर्षों के विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल कक्षाओं और इस तरह की गतिविधियों को 15 सितंबर से ऑफलाइन यानी कॉलेज, विभाग या केंद्र में आयोजित करने की इजाजत दी जा सकती है, लेकिन कमरे, प्रयोगशाला या हॉल की क्षमता के 50 फीसदी ही विद्यार्थियों को प्रवेश की अनुमति होगी।

उसमें कहा गया है कि समेस्टर के लिए जरूरी चुनिंदा और समिति संख्या में ही प्रैक्टिकल व प्रायोगिक कार्य की इजाजत है। उसमें कहा गया है कि विद्यार्थियों की हाजिरी अनिवार्य नहीं है।

डीयू के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने बुधवार को कहा था कि विश्वविद्यालय चरणबद्ध तरीके से खुलेगा, क्योंकि विद्यार्थियों की सुरक्षा प्राथमिक है।

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति में सुधार के बाद, दिल्ली सरकार ने एक सितंबर कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए स्कूल, कॉलेज व कोचिंग स्थानों को खोलने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर स्टेज पर कर रही थीं परफॉर्म, सिरफिरे फैन ने की बदतमीजी, सिक्योरिटी ने खदेड़ा

टीवी तड़काBigg Boss 19 Finale: धर्मेंद्र को यादकर रोने लगे सलमान खान, देखें बिग बॉस फिनाले का वीडियो

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

क्रिकेटटेस्ट और वनडे के बाद 5 मैच की टी20 सीरीज?, विश्व कप से पहले हार्दिक पंड्या की वापसी, कब और कहां देखें 9 दिसंबर को लाइव स्कोर

कारोबारझारखंड 2026ः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

भारत अधिक खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए