रूसी वाणिज्य दूतावास की मंजूरी मिलने के बाद ही हो सकेगा अभिनेत्री के शव का पोस्टमार्टम

By भाषा | Published: August 23, 2021 04:14 PM2021-08-23T16:14:08+5:302021-08-23T16:14:08+5:30

Post-mortem of the body of the actress will be done only after getting the approval of the Russian Consulate | रूसी वाणिज्य दूतावास की मंजूरी मिलने के बाद ही हो सकेगा अभिनेत्री के शव का पोस्टमार्टम

रूसी वाणिज्य दूतावास की मंजूरी मिलने के बाद ही हो सकेगा अभिनेत्री के शव का पोस्टमार्टम

गोवा पुलिस पिछले सप्ताह उत्तरी गोवा जिले में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई 24 वर्षीय रूसी अभिनेत्री के शव के पोस्टमार्टम के लिए रूसी वाणिज्य दूतावास की मंजूरी का इंतजार कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘कंचना 3’ समेत कुछ अन्य तमिल फिल्मों में अभिनय करने वाली एलेक्जेंद्रा जावी शुक्रवार को उत्तरी गोवा के सियोलिम गांव में अपने किराए के फ्लैट में मृत पाई गई थी।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री के शव को मुर्दाघर में रखा गया है और शव परीक्षण के लिए वे रूसी वाणिज्य दूतावास से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पहले ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है और रूसी अभिनेत्री के प्रेमी का बयान दर्ज कर लिया गया है। वह अभिनेत्री के साथ उसी अपार्टमेंट में रहता था। जिस समय अभिनेत्री की मौत हुई, वह बाहर गया हुआ था। इस बीच, मुंबई में रूसी वाणिज्य दूतावास में गोवा के प्रतिनिधि अधिवक्ता विक्रम वर्मा ने पुलिस से महिला की मौत में चेन्नई के एक फोटोग्राफर की ‘संभावित भूमिका’ की जांच करने का आग्रह किया है। रूसी महिला ने चेन्नई के उस फोटोग्राफर के खिलाफ 2019 में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Post-mortem of the body of the actress will be done only after getting the approval of the Russian Consulate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Goa Police