पोस्ट कोविड-19 स्वास्थ्य समस्याओं का विषेष अध्ययन होगाः गहलोत

By भाषा | Updated: January 2, 2021 22:31 IST2021-01-02T22:31:47+5:302021-01-02T22:31:47+5:30

Post Kovid-19 will be a special study of health problems: Gehlot | पोस्ट कोविड-19 स्वास्थ्य समस्याओं का विषेष अध्ययन होगाः गहलोत

पोस्ट कोविड-19 स्वास्थ्य समस्याओं का विषेष अध्ययन होगाः गहलोत

जयपुर, दो जनवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी के रोगियों के ठीक होने के बाद भी स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों का गहन अध्ययन एवं विश्लेषण करवाएगी।

उन्होंने राज्य के विशेषज्ञ चिकित्सकों से कहा कि कोरोना वायरस के मानव शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों को रोकने के लिए प्रभावी प्रोटोकाल तैयार करने के लिए विशेष टीमें बनाकर अनुसंधान किया जाए।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ’पोस्ट-कोविड’ स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया।

गहलोत शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों के समूह के साथ प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से ठीक हुए रोगियों में फेफड़ों और दिमाग में संक्रमण, यादाश्त खोने, हृदय रोग तथा डायबिटीज बढ़ने जैसे कई तरह के शारीरिक एवं मानसिक प्रभाव सामने आ रहे हैं। यह चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि ऐसे रोगियों को भविष्य में स्वास्थ्य परेशानियों का सामना नहीं करना पडे़, इसके लिए पोस्ट कोविड उपचार पर विशेष जोर दिया जाए और इसके लिए कारगर गाइडलाइन तैयार की जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कोरोना रोगियों तक यह जानकारी पहुंचाई जाए कि वे ठीक होने के बाद भी कोई लक्षण दिखने पर समुचित इलाज के लिए चिकित्सक से संपर्क करें।

गहलोत ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू जैसे निर्णयों तथा बेहतरीन प्रबंधन के चलते प्रदेश में कोरोना की स्थिति अब काफी हद तक नियंत्रण में है। मृत्यु दर लगातार कम हो रही है, रिकवरी रेट बढ़ रही है। साथ ही, संक्रमित मामलों की संख्या काफी कम हो गई है।

उन्होंने इन निर्णयों के सकारात्मक परिणामों के मद्देनजर रात्रिकालीन कर्फ्यू सहित विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध फिलहाल आगामी कुछ और दिनों तक जारी रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि थोडे़ समय और एहतियात रखने से कोरोना संक्रमण को न्यूनतम स्तर तक लाने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कोविड के टीकाकरण के लिए प्रदेश में किए गए ’पूर्वाभ्यास’ की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि प्रदेश में जल्द से जल्द टीकाकरण शुरू हो और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Post Kovid-19 will be a special study of health problems: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे