गहलोत के आरोपों को पूनियां ने बेबुनियाद बताया

By भाषा | Updated: November 27, 2020 22:07 IST2020-11-27T22:07:56+5:302020-11-27T22:07:56+5:30

Pooni termed Gehlot's allegations baseless | गहलोत के आरोपों को पूनियां ने बेबुनियाद बताया

गहलोत के आरोपों को पूनियां ने बेबुनियाद बताया

जयपुर, 27 नवंबर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्‍यक्ष सतीश पूनियां ने नकारात्‍मक राजनीति करने के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के आरोप को बेबु‍नियाद बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके इस बयान में हताशा झलक रही है।

गहलोत ने शुक्रवार को एक बयान में भाजपा के प्रादेशिक नेताओं पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के सरकार विरोधी बयान उनकी लोकतंत्र विरोधी सोच को दिखाते हैं।

पूनियां ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, ‘भाजपा पर नकारात्मक राजनीति करने के आरोप बेबुनियाद हैं, मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना प्रबन्धन, अपराधों पर लगाम नहीं लगा पाने एवं प्रदेश को नहीं संभाल पाने की हताशा साफ दिखती है।’ उन्होंने कहा कि गहलोत अपनी कमजो‍रियां छुपाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

वहीं किसानों के दिल्‍ली कूच पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता रामलाल शर्मा ने कहा कि पंजाब के किसान नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं दिल्ली कूच। एक बयान में शर्मा ने कहा, ‘‘यह पंजाब से दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कूच है और कांग्रेस कह रही है कि यह किसानों का कूच है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pooni termed Gehlot's allegations baseless

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे