इस चुनावी सीजन में सियासी दलों का डिजिटल खर्च होगा दोगुना : विशेषज्ञ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 17, 2019 05:35 AM2019-04-17T05:35:41+5:302019-04-17T05:35:41+5:30

आम चुनाव 2019 के दौरान राजनीतिक दलों का आॅनलाइन विज्ञापन खर्च 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में दोगुना होकर 400 से 500 करोड़ रुपए पर पहुंच जाने का अनुमान है

Political parties will double digitally in this election season: Experts | इस चुनावी सीजन में सियासी दलों का डिजिटल खर्च होगा दोगुना : विशेषज्ञ

इस चुनावी सीजन में सियासी दलों का डिजिटल खर्च होगा दोगुना : विशेषज्ञ

आम चुनाव 2019 के दौरान राजनीतिक दलों का आॅनलाइन विज्ञापन खर्च 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में दोगुना होकर 400 से 500 करोड़ रुपए पर पहुंच जाने का अनुमान है. विशेषज्ञों का कहना है कि स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने और इंटरनेट पैक सस्ता होने की वजह से डिजिटल खर्च में इजाफा होगा.

उन्होंने कहा कि डिजिटल क्षेत्र में विज्ञापन खर्च के मामले में भाजपा सबसे आगे है. देंत्सु एजिस नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशीष भसीन ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में चुनाव अभियान पर कुल विज्ञापन खर्च 2500 से 3000 करोड़ रुपए रहेगा. कंपनी के भारत में चेयरमैन एवं सीईओ भसीन ने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल मंचों पर विज्ञापन खर्च करीब 500 करोड़ रुपए रहेगा. एक अन्य विज्ञापन पेशेवर ने कहा कि पिछले 5 साल के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री में आई जोरदार तेजी से राजनीतिक दलों का आॅनलाइन प्रचार पर खर्च लगातार बढ़ रहा है.

इसके अलावा दूरसंचार कंपनियों के बीच गलाकाट प्रतिस्पर्धा की वजह से डाटा भी लगातार सस्ता हो रहा है. गूगल की राजनीतिक विज्ञापनों पर पारदर्शिता रिपोर्ट के अनुसार इस साल 19 फरवरी से उसके विभिन्न डिजिटल खंडों पर कुल खर्च 86311600 रुपए रहा है. फेसबुक की इसी तरह की रिपोर्ट के अनुसार कुल 61248 विज्ञापनों पर कुल खर्च 121845456 रुपए रहा है.

Web Title: Political parties will double digitally in this election season: Experts