केरल में राजनीतिक नेताओं ने स्टैन स्वामी के निधन पर दुख जताया

By भाषा | Published: July 5, 2021 09:16 PM2021-07-05T21:16:17+5:302021-07-05T21:16:17+5:30

Political leaders in Kerala mourn the death of Stan Swamy | केरल में राजनीतिक नेताओं ने स्टैन स्वामी के निधन पर दुख जताया

केरल में राजनीतिक नेताओं ने स्टैन स्वामी के निधन पर दुख जताया

तिरुवनंतपुरम, पांच जुलाई केरल में विभिन्न राजनीतिक नेताओं ने मानवाधिकार कार्यकर्ता और एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी स्टैन स्वामी के निधन पर सोमवार को दुख जताया। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा ‘इंसाफ के साथ इस तरह के उपहास की हमारे लोकतंत्र में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।’

आदिवासी अधिकारी कार्यकर्ता और जेसुइट पादरी स्वामी (84) का आज दोपहर मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। विजयन के अलावा मंत्री के राजन, विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश, पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और विपक्ष के पूर्व नेता रमेश चेन्नीथला उन नेताओं में शामिल रहे जिन्होंने स्वामी के निधन पर दुख जताया।

विजयन ने ट्वीट किया, “फादर स्टैन स्वामी के निधन से गहरा दुख हुआ है। यह अनुचित है कि एक व्यक्ति जिसने हमारे समाज के सबसे दबे-कुचले तबके के लिए जीवन भर संघर्ष किया, उसकी मौत हिरासत में हुई।” मुख्यमंत्री ने कहा, “इंसाफ के साथ इस तरह के उपहास की हमारे लोकतंत्र में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। हार्दिक संवेदनाएं।”

चांडी ने कहा कि स्वामी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की अंतरात्मा में "दर्दनाक स्मृति" में बने रहेंगे। चेन्नीथला ने एक बयान में कहा, “स्टैन स्वामी राज्य आतंकवाद के पीड़ित थे और आज भारतीय लोकतंत्र के लिए एक काला दिन है। वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी अंतिम सांस तक आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी ।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार स्वामी को इलाज मुहैया कराने में विफल रही है।

केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल (केसीबीसी) ने स्वामी के निधन पर दुख जताया है और कहा है कि उन्होंने झारखंड में आदिवासी समुदाय के लिए काम किया ।

बंबई उच्च न्यायालय के 28 मई के आदेश के बाद से स्वामी का मुंबई होली फैमिली हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अस्पताल के निदेशक डॉ इयान डिसूजा और कार्यकर्ता के वकील मिहिर देसाई ने उच्च न्यायालय को बताया कि दिल का दौरा पड़ने से स्वामी का निधन हो गया। स्वामी का होली फैमिली अस्पताल में उपचार चल रहा था।

स्वामी को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया था और तब से वह जेल में थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Political leaders in Kerala mourn the death of Stan Swamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे