एम्बुलेंस को रास्ता उपलब्ध कराने के लिये पुलिसकर्मी ने लगायी एक किमी से अधिक दौड़

By भाषा | Updated: November 5, 2020 23:18 IST2020-11-05T23:18:03+5:302020-11-05T23:18:03+5:30

Policemen run more than one km to provide way for ambulance | एम्बुलेंस को रास्ता उपलब्ध कराने के लिये पुलिसकर्मी ने लगायी एक किमी से अधिक दौड़

एम्बुलेंस को रास्ता उपलब्ध कराने के लिये पुलिसकर्मी ने लगायी एक किमी से अधिक दौड़

हैदराबाद, पांच नवंर आम तौर पर यातायात पुलिस को व्यस्ततम चौकों पर यातायात के प्रबंधन एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों को चालान करते हुये आपने देखा होगा लेकिन यहां के एक पुलिस कांस्टेबल ने तेज गति से चलने वाले एम्बुलेंस को बिना किसी बाधा के रास्ता उपलब्ध कराने के लिये एक किलोमीटर से अधिक की दौड़ लगायी ।

भारी यातायात के बीच जीवन बचाने के पुलिसकर्मी के प्रयासों की चौतरफा प्रशंसा हो रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है ।

आबिद यातायात पुलिस थाने के कांस्टेबल जी बाबजी ने ट्रैफिक जाम के बीच सोमवार को फंसे एम्बुलेंस को देखा। इसके बाद एम्बुलेंस को रास्ता उपलब्ध कराने के लिये तुरंत हरकत में आये और यह सुनश्चित किया कि एम्बुलेंस समय पर अस्पताल पहुंच जाये।

बाबजी ने पीटीआई भाषा को बतााया, ''यातायात जाम के कारण के एम्बुलेंस आगे नहीं बढ़ पा रहा था । इसलिये मैंने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि वह आगे बढ़ जाये।''

उन्होंने बताया, ''बिना किसी देरी के मैंने रास्ता साफ करने के लिये एम्बुलेंस के आगे दौड़ना शुरू किया । एम्बुलेंस के उस क्षेत्र को पार करने के बाद मुझे खुशी हुयी और संतोष मिला।''

तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत कई लोगों ने बाबजी के वीडियो क्लिप को साझा किया और उनकी सराहना की ।

शहर की पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया, जो एम्बुलेंस के अंदर बैठे किसी व्यक्ति ने फिल्माया था ।

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने बाबजी की तारीफ की और बृहस्पतिवार को स्मृति चिह्न देकर सम्मनित किया ।

उन्होंने कहा, ''....यह मेरा कर्त्तव्य था .... मैंने अतीत में भी ऐसा किया है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा।

Web Title: Policemen run more than one km to provide way for ambulance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे