श्रीनगर, एक जुलाई जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा बृहस्पतिवार रात को सुरक्षा बलों की टीम को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। अधिकारी ने जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लाजीबल में रात करीब आठ बजकर 55 मिनट पर पुलिस और केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरपीएफ) की नाका पार्टी पर गोलीबारी की जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश की जा रही है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।