बंगाल में पुलिस का वाहन पलटा, तीन की मौत, छह अन्य घायल

By भाषा | Updated: March 26, 2021 18:47 IST2021-03-26T18:47:20+5:302021-03-26T18:47:20+5:30

Police vehicle overturns in Bengal, three killed, six others injured | बंगाल में पुलिस का वाहन पलटा, तीन की मौत, छह अन्य घायल

बंगाल में पुलिस का वाहन पलटा, तीन की मौत, छह अन्य घायल

मालदा (पश्चिम बंगाल), 26 मार्च पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पुलिस का एक वाहन पलट गया जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटना कालियाचक पुलिस थानांतर्गत इलाके में बृहस्पतिवार देर रात हुई, जब पुलिस का दल एक वांछित अपराधी को लेकर तीन वाहनों में लौट रहा था।

उन्होंने कहा कि नागरिक स्वयंसेवियों को लेकर आ रहा एक वाहन पलट गया, जब उसके चालक ने नियंत्रण खो दिया।

मृतकों की पहचान पंकज मंडल (30), ओबैदुर शेख (35) और इबनुल शेख (30) के रूप में की गई है।

अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति को घायल अवस्था में कोलकाता के एक अस्पताल रेफर किया गया है और अन्य का इलाज मालदा में एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police vehicle overturns in Bengal, three killed, six others injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे