झारखंड के लोहरदगा में नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों के साथ पुलिस ने की बातचीत

By भाषा | Updated: November 6, 2021 22:18 IST2021-11-06T22:18:26+5:302021-11-06T22:18:26+5:30

Police talks with villagers of Naxal affected areas in Lohardaga, Jharkhand | झारखंड के लोहरदगा में नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों के साथ पुलिस ने की बातचीत

झारखंड के लोहरदगा में नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों के साथ पुलिस ने की बातचीत

लोहरदगा (झारखंड), छह नवंबर झारखंड में लोहरदगा जिला पुलिस के कर्मियों ने सामुदायिक पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शनिवार को नक्सल प्रभावित गांवों के निवासियों से बातचीत की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पाखर बांग्लापाट, आंध्रपाट और पाखरपाट के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन नक्सलवाद की समस्या के समाधान के लिए कदम उठाएगा।

पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (संचालन) दीपक कुमार पांडे के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और स्मॉल एक्शन टीम (सैट) के कर्मियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया और ग्रामीणों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों को अपनी जिम्मेदारियों और अधिकारों के बारे में जागरूक होने और अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की सलाह दी। पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ नागरिकों को कंबल और बच्चों को कपड़े, स्कूल बैग भी वितरित किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police talks with villagers of Naxal affected areas in Lohardaga, Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे