राजस्थान में महिला से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

By भाषा | Published: March 8, 2021 02:37 PM2021-03-08T14:37:37+5:302021-03-08T14:37:37+5:30

Police sub-inspector suspended for raping a woman in Rajasthan | राजस्थान में महिला से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

राजस्थान में महिला से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

जयपुर, आठ मार्च राजस्थान पुलिस के एक उपनिरीक्षक को शिकायतकर्ता महिला से दुष्कर्म के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया, ‘‘पीड़िता द्वारा रविवार को दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक भरत लाल (52) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

अधिकारी ने बताया कि आरोपी भरतलाल को सोमवार को सेवा से निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि 26 वर्षीय पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक ने दो, तीन और चार मार्च को उसे थाना बुलाया और उससे कथित रूप से दुष्कर्म किया। आरोपी ने शिकायतकर्ता महिला से यह कृत्य थाने के क्वार्टर में किया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने थाने में शिकायत की थी कि उसका पति उसे तलाक देना चाहता है, जबकि वह उससे तलाक नहीं लेना चाहती। पति को ऐसा करने से रोकने के लिये वह आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक के पास गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police sub-inspector suspended for raping a woman in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे