फिरौती के लिए अगवा छात्र को पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद सुरक्षित बचाया

By भाषा | Published: April 11, 2021 11:03 PM2021-04-11T23:03:17+5:302021-04-11T23:03:17+5:30

Police rescued kidnapped student for ransom after brief encounter | फिरौती के लिए अगवा छात्र को पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद सुरक्षित बचाया

फिरौती के लिए अगवा छात्र को पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद सुरक्षित बचाया

मथुरा, 11 अप्रैल जनपद से फिरौती के लिए अगवा छात्र को पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद सुरक्षित बचा लिया है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है जबकि उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र निवासी गंतव्य अग्रवाल (19) बी.कॉम, प्रथम वर्ष का छात्र है। शुक्रवार सुबह वह कोचिंग गया था, लेकिन लौटा नहीं।

उन्होंने बताया कि शनिवार को उसके पिता सचिन अग्रवाल के पास एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए फोन आया, जिसपर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गंतव्य को सुरक्षित मुक्त करा लिया।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है जबकि उसके साथियों की पहचान शोभित पुत्र संजय और शोभित चैहान के रूप में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police rescued kidnapped student for ransom after brief encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे