बिहार के वैशाली में पुलिस ने आठ बम बरामद किए

By भाषा | Updated: November 21, 2021 18:03 IST2021-11-21T18:03:34+5:302021-11-21T18:03:34+5:30

Police recovered eight bombs in Bihar's Vaishali | बिहार के वैशाली में पुलिस ने आठ बम बरामद किए

बिहार के वैशाली में पुलिस ने आठ बम बरामद किए

वैशाली, 21 नवंबर बिहार में वैशाली जिले के एक गांव से पुलिस ने रविवार को आठ बम बरामद किए। जिस इलाके से बम बरामद किए गए, वहां चार दिन बाद पंचायत चुनाव होने वाले हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक महनार थाना क्षेत्र के जावज गांव से बम जब्त कर निष्क्रिय कर दिए गए।

पुलिस उप-निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर जल्द ही मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिसकर्मियों की एक टीम ने इन बमों को तुरंत निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इलाके में आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर है। सभी बम प्लास्टिक की एक थैली में रखे गए थे।’’

पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर कुछ लोगों से इस सिलसिले में पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police recovered eight bombs in Bihar's Vaishali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे