पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला बर्खास्‍त सिपाही साथी समेत गिरफ्तार

By भाषा | Published: February 12, 2021 05:49 PM2021-02-12T17:49:51+5:302021-02-12T17:49:51+5:30

Police officer arrested for cheating as a police officer and arrested | पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला बर्खास्‍त सिपाही साथी समेत गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला बर्खास्‍त सिपाही साथी समेत गिरफ्तार

शाहजहांपुर (उप्र) 12 फरवरी शाहजहांपुर जिले में पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले बर्खास्त सिपाही को उसके साथी समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शुक्रवार को बताया कि हमीरपुर निवासी सिपाही अब्दुल वहीद 15 वर्ष पूर्व कानपुर में तैनाती के दौरान बर्खास्त कर दिया गया था और इसके बाद इस सिपाही ने एक गिरोह बना लिया जो लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करते थे। इन्होंने शाहजहांपुर के अलावा कई जिलों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है।

उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर निवासी शिवम शुक्ला ने कोतवाली में बृहस्पतिवार को सूचना दी कि ''एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में अपने को अधिकारी बताकर नौकरी देने के नाम पर 50 हजार रुपये लिए हैं और हमें शक है कि उसने हम से ठगी की है।''

पुलिस टीम ने अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी अब्दुल वहीद तथा उसके गिरोह के गुलाम हुसैन हमीरपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी बर्खास्त सिपाही ने बताया कि उसने पिछले चार दिनों में सहारनपुर तथा नोएडा से नौकरी लगवाने के नाम पर 81 हजार रुपये की ठगी की है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 72 हजार ठगी के रुपये, पुलिस की वर्दी तथा अवैध शस्त्र बरामद कर उनको अदालत में पेश किया। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police officer arrested for cheating as a police officer and arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे