राजस्थान के टोंक जिले में थानाधिकारी एवं उसका रीडर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 23, 2021 08:43 PM2021-06-23T20:43:44+5:302021-06-23T20:43:44+5:30

Police Officer and his reader arrested taking bribe of 15 thousand rupees in Tonk district of Rajasthan | राजस्थान के टोंक जिले में थानाधिकारी एवं उसका रीडर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान के टोंक जिले में थानाधिकारी एवं उसका रीडर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 23 जून राजस्थान के टोंक जिले में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) ने बुधवार को एक थानाधिकारी एवं उसके रीडर को 15000 रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि इस मामले में बनेठा थाना के थानाधिकारी, उपनिरीक्षक बाबूलाल एवं उसके रीडर हेड कांस्टेबल रामधन को गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी ने शिकायत की थी कि उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ने एवं मुकदमे में हल्की कार्रवाई करने की एवज में थानाधिकारी बाबू लाल एवं उसके रीडर रामधन 30 हजार रूपये रिश्वत मांग रहे हैं।

सोनी के अनुसार एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को आरोपी थानाधिकारी बाबूलाल व उसके रीडर रामधन को परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपियों ने शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से 15 हजार रुपये बतौर रिश्वत लिये थे।

आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे जांच की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police Officer and his reader arrested taking bribe of 15 thousand rupees in Tonk district of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे