कोविड से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए पुलिस ने चलाई ‘‘आसरा’’ मुहिम

By भाषा | Updated: May 24, 2021 13:21 IST2021-05-24T13:21:25+5:302021-05-24T13:21:25+5:30

Police launched "Asra" campaign to help children orphaned by Kovid | कोविड से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए पुलिस ने चलाई ‘‘आसरा’’ मुहिम

कोविड से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए पुलिस ने चलाई ‘‘आसरा’’ मुहिम

नोएडा, 24 मई । कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते अनाथ हुए बच्चों को सहारा देने के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने ‘‘आसरा’’ नामक एक मुहिम चलाई है ।

पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती वृंदा शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 के कहर में कई घरों में संक्रमण के चलते पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई, तथा उनके बच्चे बेसहारा हो गए।

उन्होंने बताया ‘‘पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के नेतृत्व में, अनाथ बच्चों को सहारा देने के लिए आसरा के नाम से एक पहल शुरु की गई। अब तक चार अनाथ बच्चे हमारे पास आए हैं, जिनके माता-पिता दोनों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। चारों बच्चों की स्नातक तक पढ़ाई, उनकी परवरिश का जिम्मा आसरा ने लिया है। ’’

पुलिस उपायुक्त ने बताया ‘‘ 15 बच्चे आसरा को ऐसे मिले हैं, जिनके माता-पिता दोनों कोविड से संक्रमित हैं। इन बच्चों को खाना- पीना तथा दवाई आदि उपलब्ध कराई जा रही है।‘‘

उन्होंने बताया कि आसरा मैं सहयोग के लिए गौतम बुद्ध नगर के कुछ उद्योगपति, प्रबुद्ध लोग तथा सामाजिक संगठन जुड़े हुए हैं और अलग-अलग तरह से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कुछ लोग बच्चों की काउंसलिंग कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनके खाने-पीने तथा दवाई में मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त ने जनपद के लोगों से अपील की कि अगर उन्हें कहीं पर अनाथ बच्चे मिलें, तो वह उन्हें सूचित करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police launched "Asra" campaign to help children orphaned by Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे