लाइव न्यूज़ :

पुलिस ने धार्मिक जुलूस की अनुमति मांग रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया

By भाषा | Updated: August 23, 2021 20:52 IST

Open in App

मध्य प्रदेश के आगर मालवा शहर के पास राजमार्ग को अवरुद्ध कर भगवान शिव का वार्षिक जुलूस निकालने की अनुमति की मांग को लेकर पथराव करने वाले कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने सोमवार को लाठीचार्ज किया। एक अधिकारी ने बताया कि पथराव में पुलिस के कुछ वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि उन्हें आगर-मालवा शहर में पारंपरिक बैजनाथ शाही सवारी निकालने की अनुमति दी जाए। स्थानीय प्रशासन ने 16 अगस्त को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जुलूस के आयोजन को अनुमति दी थी लेकिन कुछ हिंदू संगठन और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्य इससे खुश नहीं थे और उन्होंने सवारी जुलूस आयोजित करने की अनुमति देने की मांग की थी। पुलिस की अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) ज्योति उमठ ने पत्रकारों से कहा कि कुछ संगठनों ने बाबा बैजनाथ शाही सवारी की अनुमति की मांग को लेकर उज्जैन-कोटा राजमार्ग जाम कर दिया। हमने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और पुलिस वाहनों के शीशे तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। उमठ ने कहा कि पुलिस वीडियो फुटेज के जरिए पथराव करने वालों की पहचान करेगी और कानूनी कार्रवाई करेगी। इस बीच, कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के नेतृत्व में कुछ लोगों ने बैजनाथ मंदिर के परिसर में धार्मिक जुलूस की अनुमति देने की मांग को लेकर विरोध- प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी। भाजयुमो के आगर मालवा जिला अध्यक्ष मयंक राजपूत व अन्य के खिलाफ शहर कोतवाली थाने में पथराव के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, आगर मालवा जिला भाजपा अध्यक्ष गोविंद बरखेड़ी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें