न्यूज चैनल के एंकर के साथ रात को लूटपाट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

By भाषा | Updated: June 23, 2021 23:02 IST2021-06-23T23:02:56+5:302021-06-23T23:02:56+5:30

Police filed a case of robbery with the anchor of the news channel at night | न्यूज चैनल के एंकर के साथ रात को लूटपाट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

न्यूज चैनल के एंकर के साथ रात को लूटपाट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

नोएडा (उप्र) 23 जून हिंदी के एक न्यूज़ चैनल के एंकर से शनिवार की रात को हुई कथित लूट के मामले में थाना बिसरख पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने फेसबुक पर उनके द्वारा की गई पोस्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने बताया कि हिंदी न्यूज़ चैनल के एक एंकर ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट डाला था। उसमें उन्होंने बताया था कि हिंडन नदी के पुस्ते के पास अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की देर रात को, उनके साथ मारपीट करके, उनके पास रखी छह हजार रुपए की नकदी आदि लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अपने पोस्ट में लिखा था, कि उन्होंने अपने बेटे की दुहाई देकर अपनी जान बचाई।

डीसीपी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज कराने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख में तैनात उपनिरीक्षक करतार सिंह ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की कई टीमें बनाकर उक्त मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police filed a case of robbery with the anchor of the news channel at night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे