पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता पर हमला मामले में चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया

By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:35 IST2021-12-23T20:35:43+5:302021-12-23T20:35:43+5:30

Police detains four persons in connection with assault on RTI activist | पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता पर हमला मामले में चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया

पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता पर हमला मामले में चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया

जयपुर, 23 दिसंबर राजस्थान पुलिस ने बाड़मेर जिले में एक सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता पर हमला करने के मामले में बृहस्पतिवार को चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार को आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम (30) का अपहरण करके उससे बेरहमी से मारपीट की थी और उसके पैरों में कीलें तक ठोंकी गई थी। घायल अमराराम को उपचार के लिये जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह खतरे से बाहर है।

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि कार्यकर्ता के साथ मारपीट मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने कुछ समय पूर्व कार्रवाई में अवैध शराब जब्त की थी।

मामले में संज्ञान लेते हुए बुधवार को राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों से घटना पर तथ्यात्मक रिपोर्ट और मामले में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

वहीं राजस्थान सूचना आयोग ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जिला पुलिस अधीक्षक से बात करके मामले को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व पीड़ित तथा उसके परिवार को सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police detains four persons in connection with assault on RTI activist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे