भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा सहित तजिंदर बग्गा के खिलाफ दिल्ली जल बोर्ड अधिकारी ने की पुलिस शिकायत, अभद्र भाषा और धमकाने का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2022 07:32 AM2022-10-30T07:32:26+5:302022-10-30T08:09:57+5:30

पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए डीजेबी के अधिकारी ने कहा, ‘‘बहुत अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। वह यह झूठा प्रचार भी कर रहे हैं कि मैं डीजेबी के अधिकारियों के साथ मिलकर यमुना नदी के पानी में जहर घोल रहा हूं।’’

Police complaint DJB officer against BJP MPs Parvesh Verma Tajinder Bagga yamuna river 2 | भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा सहित तजिंदर बग्गा के खिलाफ दिल्ली जल बोर्ड अधिकारी ने की पुलिस शिकायत, अभद्र भाषा और धमकाने का आरोप

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsडीजेबी के एक अधिकारी ने भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और तजिंदर बग्गा के खिलाफ पुलिस शिकायत की है।आरोप है कि भाजपा सांसद ने अधिकारी से अभद्रता से बात करते हुए उसे धमकी दी थी।इस घटना का वीडियो भी सामने आया था जिसमें नेता प्रवेश वर्मा को अधिकारी से बात करते हुए देखा गया है।

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के एक अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और पार्टी नेता तजिंदर सिंह बग्गा के खिलाफ कालिंदी कुंज में यमुना पर एक ‘एंटी-फोमिंग’ पदार्थ के इस्तेमाल की निगरानी के दौरान कथित तौर पर ‘‘धमकाने’’ के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की है। 

डीजेबी के उपचार गुणवत्ता नियंत्रण निदेशक संजय शर्मा ने शुक्रवार को कालिंदी कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

शिकायत में क्या कहा डीजेबी के उपचार गुणवत्ता नियंत्रण निदेशक

सजंय शर्मा की शिकायत के अनुसार, वर्मा ने ‘‘बहुत अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। वह यह झूठा प्रचार भी कर रहे हैं कि मैं डीजेबी के अधिकारियों के साथ मिलकर यमुना नदी के पानी में जहर घोल रहा हूं।’’ 

काम करने से रोका और धमकी भी दी- सजंय शर्मा 

शिकायत में कहा गया है कि ‘एंटी-फोमिंग’ पदार्थ के इस प्रक्रिया स्प्रे को डीजेबी द्वारा विधिवत अनुमोदित किया गया है और केंद्रीय जल मंत्रालय के तहत स्वच्छ गंगा पर राष्ट्रीय मिशन द्वारा भी सिफारिश की गई है। शर्मा ने दावा किया कि वर्मा ने बग्गा और अपने कुछ सहयोगियों के साथ उन्हें उनकी ड्यूटी करने से रोका और धमकी भी दी है। 

Web Title: Police complaint DJB officer against BJP MPs Parvesh Verma Tajinder Bagga yamuna river 2

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे