पुलिस ने पकड़ा गोवंशीय पशुओं से भरा कंटेनर; सभी मवेशी मरे हुए मिले
By भाषा | Updated: September 28, 2021 00:16 IST2021-09-28T00:16:07+5:302021-09-28T00:16:07+5:30

पुलिस ने पकड़ा गोवंशीय पशुओं से भरा कंटेनर; सभी मवेशी मरे हुए मिले
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), 27 सितंबर सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में सोमवार को एक कंटेनर में 23 गोवंशीय मवेशी मृत अवस्था में मिले। यह कंटेनर हरदोई से बिहार के बक्सर भेजा जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के पयागीपुर चौराहे पर सोमवार को पुलिस द्वारा वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। संदेह के आधार पर पूरी तरह बंद एक कंटेनर वाहन को रोका गया तो उसका चालक कूदकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक पर सवार उसके खलासी उमेश यादव को पकड़ लिया। यादव ने पूछताछ में बताया कि कंटेनर के अंदर 23 बैल बंद हैं। यह कंटेनर हरदोई जिले से बिहार के बक्सर के लिए जा रहा था।
तहसीलदार सदर विदुषी सिंह ने अपने सामने पुलिस की मदद से कंटेनर का ताला तुड़वाया तो उसमें 23 बड़े बैल मृत अवस्था में मिले। पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर सभी मृत गोवंशीय जानवरों के पोस्टमार्टम के लिए कहा गया है।
कोतवाली नगर में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।