नियंत्रण रेखा के पास पीओके का युवक हिरासत में
By भाषा | Updated: June 6, 2021 22:26 IST2021-06-06T22:26:47+5:302021-06-06T22:26:47+5:30

नियंत्रण रेखा के पास पीओके का युवक हिरासत में
जम्मू, छह जून पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय क्षेत्र में आ गये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के 20 वर्षीय एक युवक को रविवार को सेना के जवानों ने हिरासत में ले लिया ।
अधिकारियों ने बताया कि किरनी सेक्टर में मोहम्मद जाहिद नामक एक युवक को सेना ने देखा और उसे तत्काल हिरासत में ले लिया। जाहिद फतेहपुर गांव का रहने वाला है।
अधिकारियों के अनुसार जाहिद के पास कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है और उससे पूछताछ की जा रही है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने पीओके के एक युवक को हिरासत में लिये जान की पुष्टि की और कहा कि और ब्योरे का इंतजार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।